• योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का हो रहा चहुंमुखी विकास : मयंकेश्वर शरण सिंह

    उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आठ साल पूरे होने के अवसर पर पूरे प्रदेश में 'विकास उत्सव' के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    अमेठी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आठ साल पूरे होने के अवसर पर पूरे प्रदेश में 'विकास उत्सव' के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अमेठी जिले में भी पिछले तीन दिन से अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं।

    जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला, जिलाधिकारी निशा आनंद और पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

    एक बड़े प्रोजेक्टर के माध्यम से योगी सरकार के आठ साल के कार्यों को प्रदर्शित किया गया, जिसमें महाकुंभ के सफल आयोजन जैसे प्रमुख कार्य भी शामिल थे।

    कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से हुई। तीन दिवसीय आयोजन में पहले दिन मंगलवार को अमेठी के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा और दूसरे दिन बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री और एमएलसी महेंद्र सिंह ने शिरकत की थी। गुरुवार को मुख्य अतिथि के रूप में तिलोई विधायक और स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने हिस्सा लिया।

    उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में चहुंमुखी विकास हुआ है। हर सड़क बन गई है, बिजली-पानी की सुविधा सभी को आसानी से मिल रही है। पूरे प्रदेश में उन्नति और सर्वजन विकास का यह मॉडल अनुकरणीय है।"

    उन्होंने कहा, "साल 2017 में जब हम सत्ता में आए थे, तब पूरे राज्य में केवल 14 मेडिकल कॉलेज थे। आज 80 मेडिकल कॉलेज हैं और शैक्षणिक गतिविधियां पूरे जोरों पर हैं। आजादी के बाद से इन सभी वर्षों में सिर्फ 14 मेडिकल कॉलेज बने, जबकि पिछले आठ साल में 80 मेडिकल कॉलेज स्थापित हुए। यह प्रगति की साफ तस्वीर पेश करता है।"

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें